Crime

15 नग बैटरी की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 11 दिसंबर 2021- सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर में संचालित सर्वमंगला ऑटो इलेक्ट्रीकल वक्र्स से 15 नग बैटरी की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ा है। अन्य की तलाश जारी है। इधर मानिकपुर चौकी पुलिस ने एसईसीएल वर्कशॉप के बाहर चेन से बंधी नाप-तौल की मशीन चोरी करने वाले दो आरोपी को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि टीपी नगर में सर्वमंगला ऑटो इलेक्ट्रीकल वक्र्स का संचालक दिनेश झा निवासी बजरंग चौक राताखार रोजाना की तरह 8 दिसंबर को दुकान खोलने पहुंचा तो शॉप का ताला टूटा हुआ मिला। यहां से 15 नग बैटरी की चोरी कर ली गई थी। जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपए आंकी गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर अपराध पंजीबद्ध किया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने विजय सिंह गोड़ (20) पिता देवालाल व मनीष सिंह (18) पिता महेन्द्र सिंह गोड़ दोनों निवासी मोतीसागर पारा को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने साथी अशोक सिन्हा उर्फ विनोद, अभय चौहान व प्रभात मांझी के साथ मिलकर दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। फरार तीन अन्य की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित चोरी हुई 6 बैटरी पुलिस ने जब्त किया है।