जंगल मे पुलिस की दबिश से 19 बाइक छोड़ भागे जुआरी, 5 पकडे गए
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 जनवरी 2022- शहरी क्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण जुआरियों ने अब नगर निगम की सीमा से बाहर जंगलों को सुरक्षित अड्डा बना लिया है। शनिवार को गोढ़ी के जंगल में फड़ लगाया गया था। इसकी सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने वहां छापा मारा। इस दौरान 14 जुआरी जंगल में छिपकर भाग निकले, मौके से 5 जुआरी पकड़े गए। वहीं जुआरियों की 19 बाइक व 12 हजार 1 सौ रुपए जब्त किया गया।
साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों में शंकर कुमार पटेल (करतला), गजानंद गुप्ता ( तुलसीनगर), अमित कुमार गांगुली (गोढ़ी), प्रेमचंद पांडेय (दर्री), अजीत कुमार खांडे (रजगामार) पकड़े गए।