Crime

सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 जनवरी 2022- दर्री क्षेत्र से 4 सप्ताह पहले लापता हुई एक किशोरी रायपुर के सिलतरा क्षेत्र में एक युवक के कब्जे से बरामद की गई, जिसे भगाने के बाद युवक ने साथ रखकर दुष्कर्म किया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक पौरूष पुर्रे ने बताया कि 1 जनवरी को क्षेत्र की एक किशोरी घर से बिना किसी सूचना के कहीं चली गई। परिजन ने अगले दिन थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। मामले में अपहरण का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

बालिका संबंधी प्रकरण गंभीर होने के कारण एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन पर पतासाजी के लिए पुलिस टीम गठित की गई साइबर सेल का भी सहयोग लिया गया। इसमें मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस टीम रायपुर के सिलतरा क्षेत्र पहुंची, जहां पतासाजी करते हुए जानकारी मिलने पर दबिश देकर अजय वर्मा निवासी बेमेतरा को पकड़ा गया। उसके कब्जे से किशोरी बरामद की गई। पूछताछ में किशोरी ने आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करना बताया। मामले में अपहरण के अलावा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार