सेंद्रीपाली में एक दिवसीय सीआरपी (स्वंय सेवक) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कोरबा/करतला(CGNEWS365.COM)/ 11 दिसंबर 2021- उद्योगनी संस्था द्वारा आर एम ए केराकछार श्री एस के मांझी की अध्यक्षता में एवं सरपंच पति श्री कार्तिक राम कंवर की उपस्थिति में करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेंद्रीपाली में सी आर पी (स्वयंसेवक) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व प्रोजेक्ट मैनेजर गिरधारी पटेल के द्वारा किया गया जिसमें करतला ब्लॉक के केराकछार पी एच सी के अंतर्गत आने वाले 13 गांव में 6 सीआरपी ने भाग लिया।प्रशिक्षण में मांझी सर के द्वारा टीकाकरण के बारे में बताया गया एवं एवं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की जानकारी प्रदान की साथ ही साथ पूर्ण सहयोग देने की बात कही विशेष सहयोग डाटा एंट्री ऑपरेटर रूद्र साहू का रहा सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इसके लिए उद्योगिनी संस्था के सी आर पी इन 13 गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करेंगे।