कोरबा न्यूज़

कोरबा पुलिस का अभिनव पहल “ख़ाकी के रंग संगी – संगिनी के संग” कार्यक्रम में आईजी हुए शामिल, बुजुर्गों को कंबल, छात्रों को पानी बॉटल के साथ आमजन को हेलमेट का किया वितरण

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 17 दिसंबर 2021- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा लगातार जनता और पुलिस के बीच अच्छा सम्बंध स्थापित करने पूर्व में “ख़ाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम किया प्रारम्भ किया। पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में *ख़ाकी के रंग संगी- संगिनी के संग* प्रारम्भ किया गया है।

अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन विजय चेलक थाना प्रभारी उरगा द्वारा 17 दिसंबर शुक्रवार को शास. हाई स्कूल कथरीमाल में “ख़ाकी के रंग संगी – संगिनी के संग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर अध्यक्षता भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, विशेष अतिथि योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं फेंकती बाई बीयार सरपंच कथरीमाल, सरिता माँझी सरपंच तरदा , बिरसिह बिंझवार सरपंच जोगीपाली, बिहारीलाल मंझवार सरपंच कनकी, सीताबाई बीयार सरपंच गूमिया, प्राचार्य टी आर रत्नाकर, स्कूल के बच्चे, अन्य ग्रामीण तकरीबन 3000 की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित आये कार्यक्रम में अतिथिगण का स्वागत मुख्य गेट पर लोकपारम्परिक कर्मा नृत्य के माध्यम से शुरुआत कर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आरती एवं पुष्प वर्षा कर रतन लाल डांगी जी एवं  भोजराम पटेल जी का स्वागत अभिनंदन किया गया।


बिलासपुर रेंज आइजी रतन लाल डांगी के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आगाज हुआ। अपने उदबोधन में कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम हो रही है। आईजी श्री डांगी ने कहा युवाओं को शिक्षा और बुजर्गो सम्मान देने से ही गांव के साथ प्रदेश का नाम रौशन होगा। उन्होंने कहा कोरबा पुलिस परिवार इस कार्यक्रम के लिए बधाई के पात्र हैं। पुलिस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की मुहीम निश्चित एक नया इतिहास लिखेगी।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने चीरपरिचित छत्तीसगढी बोली में कहा कि अपने गाँव के सभी बुजुर्गों का आदर सम्मान करना चाहिये, लोगों हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना चाहिये, जीवन की सुरक्षा ज़रूरी है, नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिये, बालिका पढ़ती है तो एक दिन परिवार की विकास करती है। सायबर क्राइम, ज़मीन खेती की लड़ाई झगड़ा। नारी सशक्तीकरण एवं उरगा पुलिस के इस कार्यक्रम के लिए प्रशंसा व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अतिथिगण द्वारा सभी 1000 वृद्धजन को कम्बल से सम्मनित किया गया, थाना उरगा के विभिन ग्रामों से आये लोंगो को 200 नग हेलमेट वितरण किया गया एवं स्कूल के 300 छात्रा छात्रों को पानी बाटल वितरण किया गया एवं उपस्थित ग्रामीण को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशा छोड़ने , हेलमेट पहनने , योगा करने , सायबर क्राइम , के लिए जागरुक किया गया ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के प्राचार्य टी आर रत्नाकर , अनिल द्रिवेदी एवं क्षेत्र जनप्रतिनिधि गण सुनीता माँझी , सीताबाई बीयार , फेंकती बीयार ,सुनीता माँझी थाना से सउनि आर एस साहू , प्रधान आरक्षक उदय सिंह। अवधेश यादव हितेश राव गौरव टाइगर रूप नारायण साहू आनंद पुरैना पुष्पेंद्र राठोर एवं समस्त स्टाफ मीडिया के साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति शर्मा एवं आभार प्रदर्शन विजय चेलक ने किया ।