Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारसियासतस्वास्थ्य

नगर निगम ,यातायात विभाग और सिंचाई विभाग से मिले सुझाव के आधार पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने दर्री डेम से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को स्थगित कर दिया ।

कोरबा_

हसदेव बराज दर्री पर बने पुल से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी।

20 टन से अधिक माल अथवा इतनी ही वजन की खाली गाड़ियों का भी पुल से आना जाना रोक दिया गया था।

इस आदेश के कारण ट्रक मालिकों की दुश्वारियां बढ़ गई थी। एक तो बढ़ते डीजल की कीमत, परिवहन की दर को लेकर प्रतिद्वंदिता और पार्ट्स व टायर की कीमतों में इजाफे से परेशान ट्रक मालिक इस नवादेश से परेशान हो चले थे।

पिछले सप्ताह ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष अरुण शर्मा ,महासचिव सुभाष अग्रवाल और वरिष्ठ पदाधिकारी आरपी तिवारी ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू से मुलाकात कर ट्रक मालिकों की परेशानी से अवगत कराया।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने ट्रक मालिकों को हो रहे नुकसान के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने के मामले में पुनर्विचार करें।

  1. अंततः नगर निगम ,यातायात विभाग और सिंचाई विभाग से मिले सुझाव के आधार पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने दर्री डेम से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को स्थगित कर दिया ।

ट्रक मालिक संघ ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।