Uncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार

सिद्धू इस्तीफ़ा: कैप्टन अमरिंदर के गंभीर ट्वीट -“मैंने कहा था, वो स्थिर नहीं है और सरहदी राज्य पंजाब के लायक़ नहीं है ” वहीं संबित पात्रा ने फिर खौलते तेल में फेंकी तंज की पूड़ी.. किया दो ट्वीट

चंडीगढ़, 28 सितंबर 20211 सूबे की सियासत में सिद्धू के इस्तीफ़े ने फिर नया बवाल खड़ा कर दिया है। लोग सिद्धू के इस्तीफ़े को हालिया डीजीपी देओल की नियुक्ति से जोड़ कर देख रहे हैं। और उसके साथ ही लोगों को कैप्टन अमरिंदर की वह बात भी अब बार बार याद आ रही है जिसमें उन्होंने सिद्धू को लेकर तमाम सवाल खड़े किए थे जिसमें दो वाक्य हर बार इस्तेमाल हुए। कैप्टन अमरिंदर सिंह के दो वाक्य थे

“पहला- सिद्धू अस्थिर और अविश्वसनीय है, और दूसरी बात वे किसी सूरत पंजाब जैसे सरहदी सूबे के लिए सही नहीं है”

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठीक यही बात सिद्धू के इस्तीफ़े के बाद फिर से कहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है

“मैंने आपको कहा था.. यह स्थिर आदमी नही है.. और

सरहदी राज्य पंजाब के लिए सही नहीं है

इधर कैप्टन अमरिंदर की गुरु गंभीर बात से बिलकुल अलग भाजपा के संबित पात्रा के तेवर जुदा ही हैं। कढ़ाई अगर कांग्रेसी हो, और तेल भी कांग्रेस संगठन या कांग्रेस सरकार का हो तो फिर संबित पात्रा को अपनी पूड़ी पकाने से कोई शायद ही रोक पाए। अब खौलते तेल से भले पात्रा को छिंटे पड़ जाएँ पर पात्रा मानने वालों में कहाँ है।

पंजाब में पूरे उलटपूलट को दम साधे देखते संबित पात्रा आज के सिद्धू इस्तीफ़ा एपीसोड से ऐसे हर्षित मुदित हुए कि एक के बाद एक दो ट्वीट की पूड़ी पंजाब कांग्रेस के बवालिया खौलते तेल में डाल गए।संबित ने दो ट्वीट किए दोनों में क़रीब 21 मिनट का अंतर है लेकिन दोनों पूड़ी के आटे पर पर नाम पंजाब कांग्रेस और सिद्धू ही दर्ज है। संबित पात्रा ने जो दो ट्वीट किए वो कुछ यूँ थें

पहला ट्वीट -वो दो आयें नहीं.. एक चला गया.. था गए

“गुरु” दूसरा ट्वीट- “स्टूडेंट्स के आने के पहले “गुरु” चला गया। ”

हालाँकि संबित के साथ यह दिक़्क़त रही है कि वे कुशल हलवाई की तरह पूड़ी डालते तो हैं लेकिन अधिकांश वक्त या तो पूड़ी तलती नही.. तलती है तो फूलती नहीं.. और

हाथ पर छींटे पड़ते हैं सो अलग। आख़िर संबित को उनके आलोचक यूँ ही भाजपा का “छोटा दिग्विजय ” तो नहीं ही कहते।