Crime

डीज़ल चोरों ने अब रेल्वे को बनाया निशाना, खड़ी इंजन से एक हजार लीटर डीज़ल पार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 दिसंबर 2021- कोरबा जिले में डीज़ल चोर अब रेल्वे को अपना निशाना बना रहे हैं बीते दिनों रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक लोको शेड में खड़ी डीजल इंजन से 1000 लीटर डीजल चोरी कर ली गई मामले में रेल्वे सुरक्षा बल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं तीन आरोपी फरार हैं।

रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा दी गई जानकारी- लोको नंबर 70331 (त्) से लगभग 1000 लीटर रेलवे के डीजल की कमी पाई गई है। इस संबंध में पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार झा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सम्बधित के साथ संयुक्त पंचनामा बनाया गया उपरोक्त घटना में प्रथम दृष्ट्या डीजल टैंक के कैप के जाली के साथ निकलने के कारण आसानी से डीजल चोरी होना पाया गया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोरबा में अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 15/2021 दिनांक 28.12.2021 धारा 3(ए) आर.पी.यू.पी. एक्ट का मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला, रेसुब द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर के दिशा निर्देश के अधार पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर निरीक्षक कुंदन कुमार झा रेसुब पोस्ट कोरबा के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम रेसुब बिलासपुर उप निरीक्षक आर.एस.मिश्रा एवं मातहत अधिकारी एवं बल सदस्यो द्वारा दिनांक 29.12.2021 समय लगभग 18.40 बजे संदेह के आधार पर गौमाता चैक कोरबा में वाहन जाईलो क्रमांक सी.जी.-12-डी-1577 को रोककर चेक करने पर उसमें लदे हुये 10 गैलन डीजल पाया गया। उक्त वाहन में बैठे संदेहियो से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम व पता वासु दास, पिता शीतल दास, उम्र 23 वर्ष, निवासी एस.व्ही.पी.बी. नगर, ई.डब्ल्यू.एस.-122 साडा काॅलोनी, जमनी पाली, थाना दर्री, जिला कोरबा (छ.ग.) एवं सुमीत, पिता फिरत राम यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम चुराईल, गेवरा बस्ती, थाना कुसमुंडा, जिला कोरबा (छ.ग.) बताया। पूछताछ करने पर उन्होने उक्त डीजल को कोरबा रेलवे स्टेशन के इलेक्ट्रिक लोको शेड में खड़ी डीजल इंजन से दिनांक 27/28.12.2021 की दरम्यानी रात कुल 30 गैलन रेलवे के डीजल को चोरी किया जाना स्वीकार किया। उक्त 30 गैलन रेलवे के डीजल को चोरी करने के पश्चात् उनके व अन्य तीन साथियों द्वारा को कुल 11000 (ग्यारह हजार) रूपये में बल्गी निवासी रवि कुमार अग्रवाल को बेच दिया गया एवं अन्य 25 गैलन रेलवे के डीजल को ग्राहक न मिलने के कारण वासु दास, सुमित, आयुश टंडन, आकाश दास एवं राजकुमार उर्फ दादू द्वारा आपस में 05-05 गैलन रेलवे के डीजल का बंटवारा कर लिया गया। आरोपी वासुदास एवं सुमीत के हिस्से की कुल 10 गैलन को गौमाता चैक कोरबा पहुंचकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि, पकड़े गये। पश्चात् उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर रिसीवर रवि कुमार अग्रवाल के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा गया। अपराध मे उपयोग मे लाने वाले चार पहिया वाहन ईको क्रमांक सी.जी.-12-बी.डी.-0380 जिसके अंदर 05 गैलन डीजल को समक्ष गवाहन जप्त कर जप्ती की विधिक कार्यवाही मौके पर ही पूर्ण कर आरोपीगणो रवि कुमार अग्रवाल, वासु दास एवं सुमीत को हिरासत में लेकर वासु दास की निशानदेही पर अन्य तीन आरोपीगणो आयुष टंडन, आकाश दास एवं राजकुमार उर्फ दादू के संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई परंतु उनका कुछ पता नही चल सका। उपरोक्त सभी 03 हिरासत में लिये गये आरोपियों को रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम की धारा 03 के आरोप में इसी अधिनियम की धारा 06 तहत गिरफ्तार कर मय मुल्जिम रेसुब पोस्ट कोरबा लाया गया। आरोपीगणो को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश करने रवाना किया गया। चोरी की गई संपत्ति 1000 लीटर डीजल की कुल कीमत 84,810/- (चैरासी हजार आठ सौ दस रूपये) मामले में गिरफ्तार उपरोक्त 03 आरोपियों से जप्त किये गये संपत्ति की कीमत – 42,405/- (ब्यालीस हजार चार सौ पांच रूपये) मामले मे अन्य तीन आरोपी आयुष टंडन, आकाश दास एवं राजकुमार उर्फ दादू फरार है जिनकी गिरफ्तारी करने हेतु प्रयास जारी है।