P C

कोरबा पुलिस ने दबाव में आकर बिना जाँच लगातार एकतरफा की कार्रवाई: देवेन्द्र पांडेय

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 07 जनवरी 2022- भाजपा नेता देवेन्द्र पांडेय ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि जिले की पुलिस ने मनगढ़ंत शिकायत को सच मानते हुए दबाव में आकर एक के बाद एफआईआर दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई की है। वहीं दूसरी ओर उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया गया।
देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनके व परिवार के सदस्यों के खिलाफ हुई शिकायतों पर बिना जांच किए एकतरफा कार्रवाई किए जाने की शिकायत राज्यपाल से भी की है। उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों से कई तरह के लोग मुझे व मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने के साथ मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। 3 जून 2016 को उनकी माता पर प्राणघातक हमला किया गया इसकी शिकायत करने पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद 26 अगस्त 2020 को नशे में धुत्त होकर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर का पुत्र संदीप कंवर ने उनके घर पहुँचकर अपशब्द कहते हुए अपमानित किया, विरोध करने पर मारपीट भी की गई मामले की शिकायत पर देरी से कार्रवाई करते हुए 15 नवंबर 2021 को चालान पेश किया गया इसमें भी एफआईआर के समय दर्ज धाराओं को बदलकर अपराधी को थाने से मुचलके में छोड़ दिया गया। वहीं संदीप की शिकायत पर बिना किसी जांच के एट्रोसिटी की धारा जोड़कर एफआईआर दर्ज कर मुझे व मेरे पुत्र शिवम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसी दिन न्यायालय ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया। दबाव में आकर पुलिस द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के साथ अभद्रता करते हुए घर पर छापामार कार्रवाई की गई। इसके बाद बिना कोई प्रमाण के संदीप कंवर ने 20 लाख रुपए दिए जाने की बात कही जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उक्त रकम जो मुझे दिया ही नही गया है उसे संदीप द्वारा फोन करके रकम नही देने पर एट्रोसिटी एक्ट में फंसा देने की धमकी दी गई। इस मामले की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी ओर मेरे ही संस्था के रुपए गबन करने का झूठा आरोप मेरे ही उपर लगाया गया और शिकायत पर पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के कार्रवाई कर दी गई। इसी तरह की अन्य कार्रवाई से उनके व परिवार को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया।