P C

कोरबा में होगा नया स्कैंडल: डॉ. रमनसिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 09 दिसंबर 2021- पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोरबा में नया स्कैंडल होने वाला है। कोरबा जिला में देवू पॉवर प्लांट को आबंटित की गई जमीन पर अब लार टपक रही है।

उन्होंने कहा कि देवू कंपनी को पॉवर प्लांट के लिए ग्राम रिस्दी में पूर्व में आबंटित जमीन मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर निशाना साधते कहा कि ये कोरबा में एक बड़ा स्कैंडल होने वाला है। देवू की पूर्व से अधिग्रहित रिस्दी की जमीन पर अब लार टपक रही है इसमे राजस्व मंत्री सहित कई लगे हुए हैं।

उन्होंने दूसरे मुद्दे पर बताया कि प्रदेश सरकार गरीबो को पक्का मकान नही दे सकी, प्रदेश में भूपेश सरकार आर्थिक दिवालियापन व अपनी गलत नीतियों के कारण चर्चा में है। ये सरकार 40 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा हुआ है जो इनके आर्थिक दिवालियापन को बताता है। राज्य अपने हिस्से की राशि नही दे सकी तो पीएम आवास योजना से छत्तीसगढ़ को बाहर कर दिया। जबकि योजना बनाते समय ही यह तय किया गया था कि केंद्र व राज्य को 60 व 40 के अनुपात में राशि देनी होगी लेकिन प्रदेश सरकार ने इसकी अनदेखी की जिसका खामियाजा गरीब जनता उठा रही है।

रेडी टू इट को कमीशन के लिए किसी एक को दे दिया:

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में रेडी टू इट में स्व सहायता समूह की 20 हजार महिलाएं को रोजगार मिल था। इसको भी कमीशन के चक्कर मे किसी एक को दे दिया। डीएमएफ से भाजपा सरकार ने 15 वराह में अनेक विकास कार्य किया, इसमे सड़क एवं अन्य निर्माण किए। लेकिन तीन साल में कोरबा में ही डीएमएफ से कहाँ क्या हुआ यह बताने की जरूरत नहीं है।

देवू की जमीन मामले पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह जमीन 1998 में पॉवर प्लांट के लिए देवू को दिया गया था लेकिन उसमें प्लांट नही लगाया। अनुबंध की शर्तों के तहत आबंटित जमीन स्वमेव ही शासन को वापस चली गई। देवू प्रबंधन यह मामला हाईकोर्ट में ले गया, जहां से भी यह आदेश हुआ कि इस संबंध में अपना दावा राज्य सरकार के पास पेश करें। मैंने सरकार को अपनी राय पहले ही दे दी है कि किसानों को उनकी जमीन वापस दे दी जाए।