केंद्रीय बजट से खेती को बढ़ावा मिलेगा- भाजपा प्रदेश महामंत्री
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 13 फरवरी 2022- भाजपा के प्रदेश महामंत्री व हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने शनिवार को तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि केंद्रीय बजट से सभी वर्गों का विकास होगा। आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा छत्तीसगढ़ को भी पिछले साल की तुलना से इस वर्ष 8 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी। नई रेल लाइन का सर्वे और पुरानी योजनाओं के लिए राशि मिलने से रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कटघोरा डोंगरगढ़ नई रेल लाइन बिछाने राशि मिली है।
धरमजयगढ़ कोरबा रेलवे लाइन का काम भी तेजी से होगा। इस तरह पूरे छत्तीसगढ़ में 17 रेल परियोजनाएं चल रही हैं। 8 नई रेल लाइन के सर्वे से वनांचल क्षेत्रों में भी रेल लाइन का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी से शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम हो रहा है। इस बार बजट में 70 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। खाद की सब्सिडी में 33 प्रतिशत वृद्धि करने से किसानों को फायदा होगा। आगे बजट में एमएसपी के लिए भी प्रावधान किया है रसोई गैस में चार हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। शहरी जनता के लिए भी आवास में सब्सिडी का प्रावधान है। मनरेगा में 10 प्रतिशत मजदूरी वृद्धि की गई है इससे लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आपदाओं के बीच भी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का अवसर इस बजट में दिखता है। प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास महतो, जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, अशोक चावलानी सहित भाजपाई मौजूद रहे।
संतोष दीवान- 8319498938