बाप बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार, आरोपी को पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद किया गिरफ्तार
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 08 जनवरी 2022-कोरबा जिले की सीएसईबी पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित पक्ष को एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी का चक्कर काटना पड़ा। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
आपको बता दें विद्युत संयंत्र के कर्मी ने अपने ही सगे भाई की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता की मां व परिवार को घंटों पुलिस चौकी का चक्कर काटना पड़ा। जिस मासूम के साथ बलात्कार किया गया उसके पिता की मौत हो चुकी है बेवा मां अपनी बेटी के साथ आरोपी जेठ दिलीप के घर में रहती थी जेेेठ की बुरी नीयत अपनी बेवा बहू पर थी और उसे भी अपनी हवस का शिकार बनाया, लोक लाज के भय से महिला चुप रह गई और अपनी बच्ची को छोड़कर काम करने बनारस चली गई। नाबालिग भतीजी को देखकर दिलीप की नीयत डोल गई और 5 जनवरी को उसका बलात्कार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़िता ने दूसरे दिन अपनी मां को फोन से बताया। उसकी मां बनारस से तत्काल 7 जनवरी को शाम 6 बजे कोरबा पहुंची और उसने घटना के बारे में अपने करीबी रिश्तेदारों को भी बताया जिसके बाद शाम 7 बजे रिस्तेदारों के साथ बेटी को लेकर रिपोर्ट लिखाने सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र पहुंची जहां इस गंभीर और संवेदनशील मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर अपराधी की धरपकड़ करने के बजाय पीड़िता और बच्ची को एक कमरे में बैठा कर कर्मी अंदर-बाहर होते रहे। चौकी के बाहर मौजूद रिश्तेदारों को इधर-उधर भटकते देख कुछ मीडिया कर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ की। नाबालिग से दुष्कर्म का मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल एसआई भावना खंडारे को निर्देश दिया। रात लगभग 10.30 बजे भावना खंडारे पुलिस सहायता केंद्र पहुंचीं और बच्ची का बयान लिया इसके बाद बच्ची को साथ लेकर मुलाहिजा के लिए जिला चिकित्सालय रवाना हुई। अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिली और अपने घर पर बुलाया। पीड़िता को वापस पुलिस सहायता केंद्र लाया गया और कुछ देर चर्चा के बाद उसे मुलाहिजा के लिए महिला चिकित्सक के बुलाए अनुसार उनके पास ले जाया गया। पीड़िता की मां के मुताबिक यह सारा घटनाक्रम रात 2 बजे तक चलता रहा। पुलिस द्वारा कुछ नहीं पता चल रहा है कहते हुए मामले को टाला जाता रहा। अंत में पीड़िता ने ही बताया कि उसके कपड़े उसने छुपा कर रखे हैं तब रक्त से सने कपड़े को बरामद कर जप्त किया गया। इस मामले में रात से ही मीडिया कर्मियों ने लगातार चौकी प्रभारी एसआई नवल साव से संपर्क कर नजर बनाए रखी। जैसे ही कप्तान हरकत में आए और मीडिया का दबाव बढ़ा तो आरोपी को पकड़ने की कोशिश शुरू हुई और अन्ततः आरोपी को सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया।