administration

छत्तीसगढ़ में आज 3455 नए मरीज मिले, कोरबा में आज 307 कोविड संक्रमितो की हुई पहचान

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 08 जनवरी 2022- कोरबा जिले में आज 307 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई है जिसमें 201 पुरुष और 106 महिला शामिल हैं।

करतला 17, कटघोरा ग्रामीण 63, कटघोरा शहरी 50, कोरबा ग्रामीण 20, कोरबा शहरी 139, पाली 17, पौड़ी उपरोडा 01

वहीं छत्तीसगढ़ में आज 3455 नए मरीज मिले साथ ही प्रदेश में आज 69 लोग स्वस्थ्य भी हुए तो दूसरी ओर 24 घंटे में 04 मरीज की मौत भी

प्रदेश में एक्टिव केस 13066

जानें जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 1024
दुर्ग 463
रायगढ़ 455
बिलासपुर 372
कोरबा 319
जशपुर 189
जांजगीर 177
राजनांदगांव 85
सरगुजा 65
बलौदाबाजार 47
कोरिया 34
धमतरी 30
सूरजपुर 29
मुंगेली 22
बालोद 20
सुकमा 20
कांकेर 17
बीजापुर 14
कबीरधाम 14
बस्तर 11
बलरामपुर 11
कोंडागांव 09
बेमेतरा 08
दंतेवाड़ा 07
महासमुंद 05
गरियाबंद 04
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 04
नारायणपुर 00