Crime

दुर्गम,पथरीले,कटीले पेड़-पौधों को बड़ी मशक्कत से पार करते उरगा पुलिस ने जुए के फड़ पर दी दबिश, जप्ती की 6060 रुपया

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 30 जनवरी 2022- ग्राम देवरमाल, थाना उरगा के खेत के पेड़ में जरिए मुखबिर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में हमराह स्टाप के साथ जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही किया गया।

पुलिस ने बताया कि दुर्गम,पथरीले,कटीले पेड़- पौधों एवं दुर्गम क्षेत्र होने के कारण फड़ तक पहुँचने में काफी मस्कत करनी पड़ी जहाँ मौक़े में जुवा खेल रहे जुआरियों से नगद 6060 रुपये एवं 52 पत्ती तास, एक टाट पट्टी जप्त किया गया।

ये हैं पकड़े गए जुआरी-

महेश्वर वैष्णव 45 कुदुरमाल, विनोद टंडन 26 देवरमाल, शिवदास महंत 21 कुदुरमाल, दिलीप विश्वास 52 कुदुरमाल, आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/2022 धारा 13 जुवा एक्ट क़ायम कर गिरफ़्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, प्र.आ. अवधेश यादव, मेहमान कुर्रे, आ.आनंद पुरेना, प्रदीप राठोर, कौशल प्रसाद, सुधाकर कर्रे, का उल्लेखनिय सहयोग रहा।

संतोष दीवान- जिला रिपोर्टर 

संपर्क- 8319498938