Latest News

देखिए वीडियो: सीएसईबी का राखड पाइप फटने से किस कदर बह रही राख की धार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 31 जनवरी 2022-सीएसईबी पश्चिम पॉवर संयंत्र का राखड़ पाइप फट गया है इससे आसपास क्षेत्र में राखड की मोटी परत जम गई है। पाइप फटने से फौवारे की तरह निकल रहा राख मिश्रित दूषित पानी की धार सड़क पर बहकर क्षेत्र को प्रदूषित कर रहा है। इससे लोगों के बीमार होने का खतरा भी बना हुआ है।

आपको बता दें सीएसईबी पश्चिम स्थित 4×210 मेगावाट से उत्सर्जित होने वाले राखड को केनाल किनारे से होकर नवागांव कला-झाबु स्थित राखड़ डैम पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। यह पाइप बीते कुछ दिनों से फट गया है। पाइप फटने से फौवारे की तरह दूषित पानी की मोटी धार सड़कों पर बहने लगी है। जहाँ पाइप फ़टी है वहाँ से कुछ ही दूरी पर सीएसईबी का विभागीय अस्पताल स्थित है। राखड़ सूखने के बाद ज़रा सी हवा चलने पर राखड़ उड़कर राहगीरों की सांस नली में समाते हुए फेफड़ों तक पहुंचकर उन्हें काफी हद तक बीमार कर सकती है।

जिस मार्ग में राखड़ पाइप फटा है उस रास्ते से विभाग के अधिकारी लगातार गुजरते हैं बाउजूद इसके उनको कुछ नज़र नहीं आता या फिर ये कहें कि जिम्मेदार देखकर भी आँख बंद कर लेते हैं। यही वजह है कि कई दिनों से फटे पाइप का सुधार नहीं हो सका है।

संतोष दीवान- 8319498938