छत्तीसगढ़ न्यूज़

शारीरिक शिक्षा के लिए शिक्षक संघ कोरबा ने राजस्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोरबा(CGNEWS365.COM) 01 फरवरी 2022-  छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री जयसिंह अग्रवाल को प्रदेश के सभी विद्यालयों में शारिरिक शिक्षा का पाठ्यक्रम लागू करने के लिए शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिस पर राजस्व मंत्री ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

संघ के द्वारा शारीरिक शिक्षा को छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में वैकल्पिक विषय के रूप में लागू करने का अनुरोध राजस्व मंत्री से किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अन्य विषय की तरह शारीरिक शिक्षा विषय चयन का विकल्प मिल सके। साथ ही क्रमोन्नति, पदोन्नति, विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी का पद सृजन कर पदोन्नति किये जाने

व सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के पद को बदलकर जिला क्रीड़ा अधिकारी किए जाने की मांग रखी। इसी के साथ पुरानी पेंशन प्रणाली पर गहन चर्चा कर शासन स्तर पर शारीरिक शिक्षकों के उक्त समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर संघ ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष, देंवेद्र महतो, सचिव सनत कालेलकर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी राम कृपाल साहू, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, कुमारी रंजीता सिंह आदि उपस्थित रहे।

संतोष दीवान- 8319498938