खबर का असर

खबर का असर: सीएसईबी राखड़ पाइप का हुआ मरम्मत, बंद हो गई राख की धार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 01 फरवरी 2022- खबर का असर: सीएसईबी का राखड़ पाइप फटने से किस कदर बह रही राख की धार नामक शीर्षक से न्यूज़ पोर्टल CGNEWS365.COM में 31 जनवरी 2022 को प्रमुखता से समाचार वायरल किया गया था। समाचार वायरल होते ही सीएसईबी प्रबंधन हरकत में आई और बीते कुछ दिनों से फ़टे हुए राखड़ पाइप की मरम्मत कराई गई। मरम्मत कराए जाने के बाद पाइप से फौवारे की तरह राखड़ मिश्रित पानी निकलना बंद हो गया।

यहाँ सवाल अब भी बाकी है कि सीएसईबी प्रबंधन ने फटे हुए पाइप का मरम्मत तो करा दिया वहीं पाइप से निकलकर आसपास क्षेत्र में जमे हुए राखड़ की मोटी परत को अब तक साफ नही कराया गया है इस स्थान से राखड़ नही उठाया गया तो ये हवा के साथ उड़कर आसपास के क्षेत्र में फैलेगा वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के साथ कुछ ही दूरी पर स्थित सीएसईबी का अस्पताल व अधिकारियों के मकान होंगे।

संतोष दीवान- 8319498938