खबर का असर

खबर का असर: पैसे मांगने वाला प्रहरी सस्पेंड, संदिग्ध है जेलर की भूमिका, चल रही जांच, क्या और भी गिरेगी कार्यवाई की गाज

खबर का असर:(CGNEWS365.COM)/ 04 फरवरी 2022- कानून के पहरेदार ही भ्रष्टाचार में लिप्त, पाबंदी के बाद बंदी मुलाकात के लिए परिजनों से मांगे जा रहे रुपये नामक शीर्षक से समाचार को CGNEWS365.COM पोर्टल में प्रमुखता से वायरल किया गया था। खबर वायरल होने के कुछ ही घंटे बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और मुलाकात के लिए परिजनों से पैसा मांगने वाले प्रहरी संदीप महेश्वरी को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें स्टिंग ऑपरेशन के जरिये CGNEWS365.COM ने खबर को वायरल किया था। इस पूरे मामले में जेलर श्याम लाल जांगड़े की भूमिका भी पूरी तरह से संदिग्ध है जिन्होंने हमे समाचार न लगाने की गुजारिश करते हुए चाय के लिए ऑफर किया था। जेलर से हुई पूरी बातचीत की रिकार्डिंग हमारे न्यूज़ पोर्टल के पास मौजूद है। पैसे मांगे जाने के मामले में एक मात्र प्रहरी पर ही सस्पेंड की गाज गिराकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है या फिर कार्यवाई का करंट जेलर को भी छू पाता है यह तो विभागीय जाँच के बाद ही स्पस्ट हो सकेगा।

वर्शन- एस एस तिग्गा (अधीक्षक, केंद्रीय जेल बिलासपुर)

नियम विरुद्ध कार्य की जानकारी मिलने पर प्रहरी संदीप महेश्वरी को सस्पेंड कर दोय गया है, आगे जांच कर रहे हैं।

संतोष दीवान- 8319498938