कोरबा : SP ने नवरात्रि पंडालों का किया निरीक्षण, आयोजकों से यातायात व्यवस्था को लेकर की चर्चा, पूजन में शामिल हो सबके सुख समृद्धि की कामना की
कोरबा:: ज़िलें के पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने त्योहारों के दौरान बालको क्षेत्र के सभी 26 दुर्गा पंडालों का आकस्मिक निरीक्षण कर शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। शहर में नवरात्रि हेतु लगाए गए पंडालों तथा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कोरबा पुलिस द्वारा यातायात व थाना के पुलिस बलो के माध्यम से सभी तरफ व्यवस्था के कड़े इंतेजाम है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने अधिकारियों के साथ बालको क्षेत्र की दुर्गा पंडाल पहुंचे तथा वहां पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर आयोजकों से यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा सभी के सुख समृद्धि की कामना की।तदुपरांत बजरंग मंदिर में भी मत्था ठेककर सभी जिलेवासियों की सुख -समृद्धि की कामना की। उसके उपरांत क्षेत्र की बाजार व्यवस्था का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया तथा व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को त्योहारों के दौरान शहर की है पर यातायात व्यवस्था हेतु सभी व्यस्ततम मार्गो बाजारों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में बल लगाया गया है उनके साथ इस भ्रमण कार्यक्रम में बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व समस्त बालको पुलिस स्टॉफ भी उपस्थित रहे।