govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

विश्व बालिका दिवस पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन छेत्रीय निर्देशक कबीर जी, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य संपर्क अधिकारी समरेन्द्र सिंह जी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर समन्यवक मनोज सिन्हा जी ,कोरबा जिला संगठक वाय के तिवारी जी, स्काउड गाइड जिला कोरबा,प्राचार्य एच आर निराला जी के निर्देश पर विश्व बालिका दिवस पर स्कूल स्तर पर बालिका ने रंगोली बना कर बेटी बचाव बेटी पढ़ाव व सेव गर्ल चाइल्ड का संदेश दिया।बालिका के सम्मान में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के मंचीय कार्यक्रम में बालिका दिवस क्यों मनाई जाती हैं।इसका मूल उद्देश्य क्या है।चर्चा किया गया।बालिका दिवस बालिकाओं के सम्मान में 11 अक्टूबर सन 2012से पूरे विश्व में बालिकाओं के शिक्षक को बढ़ावा देने, भेदभाव, समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बालिका दिवस मनाया जाता है।विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रभारी प्राचार्य श्रीमती चंद्राणी सोम एवं ब्यख्याता वी वी शर्मा जी, श्रीमती अन्नपूर्णा पांडेय,राखी विंध्यराज मैडम, नेताम मैडम,विभा मैडम, चतुर्वेदी मैडम, पार्वती राम मैडम, दास मैडम, शैलेन्द्र शर्मा जी, मुराली धीवर जी, यूको क्लब प्रभारी पंकज मिश्रा सभी ने अपना विचार रखें।खूब पढे लिखे स्कूल, समाज का नाम रोशन करें।

स्काउड प्रभारी भागीरथी श्रीवास जी ने बालिका शिक्षा के उद्देश्य पर ब्यख्यान दिया।एवं रा से यो कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे जी ने आज से पूर्व दिनों की बालिका शिक्षा की जानकारी दी। सावित्री बाई फुले, फ़ातिमा बी की जीवनी पर प्रकाश डाला।उन दिनों बालिकाओं के शिक्षा के लिए रूढ़िवादी परम्परा से बालिका शिक्षा से वंचित थे।आज समाज में बराबरी से हर छेत्र में बालिका लोहा मनवा रही।अंत में सभी का आभार जताया।बालिकाओं को शुभकामनाएं के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।