100 बेड हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन के लिए एनटीपीसी ने दिया 2 करोड रुपए का चेक
सीजी न्यूज़ 365.com कोरबा सामाजिक सरोकारों के प्रति अपना दायित्व निभाने के क्रम में एनटीपीसी कोरबा ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जिला चिकित्सालय कोरबा में सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए 2 करोड़ रूपये की राशि चेक एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पी राम प्रसाद ने कलेक्टर श्रीमति रानु साहू को सौंपी।
कलेक्टर रानू साहू ने एनटीपीसी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहां कि कोरबा में प्रशासन के सहयोग के लिए सभी निजी संस्थान एवं शासकीय संस्थान को कोरबा में होने वाले विकास कार्यों के लिए इसी प्रकार से भागीदारी देनी चाहिए जिससे कोरबा वासियों को लाभ मिले ।