protest

देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन

संतोष दीवान- 8319498938

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 अप्रैल 2022- देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में महंगाई मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टी पी नगर चौक कोरबा में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण/शहर कोरबा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अव्हान पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा टी पी नगर चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान बढ़ती महंगाई के मुख्य किरदार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए महंगाई का मुखौटा पहना पुतला दहन किया गया तथा गैस सिलेण्डर के साथ महिलाओं ने प्रदर्शन किया। युवा वर्ग के कार्यकर्ताओं ने मोटर सायकल व चार पहिया वाहनों को माला पहनाकर विरोध जताया।
प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब से केन्द्र में मोदी जी स्थापित हुए है तब से महंगाई दिन दूनी रात चौगनी बढ़ती चली जा रही है। अच्छे दिन आएंगे, महंगाई कम होगी, कालेधन वापस आएंगे, हर युवा वर्ग के लोंगों के लिए रोजगार के अवसर आएंगे। 30रूपये लीटर पेट्रोल मिलेगा। 300 रूपये में घरेलु गैस सिलेण्डर मिलेगा। इन सब वायदों के कारण मोदी जी सत्ता तो हासील कर ली लेकिन सत्ता मिलने के बाद से अब तक महंगाई पर अंकुश लगाने कोई भी कारगार कदम नही आए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 8.40 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। सोमवार दिनांक 04 अप्रैल को पेट्रोल डीजल में प्रति लीटर 40 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल के किमतों में वृद्धि होने से अन्य आवश्यक सभी सामाग्री जैसे अनाज, खाद, कृर्षि उपकरण, कपड़े, बर्तन, खाद्य तेल, पशु आहार आदि वस्तुओं के दाम भी बढ़ जाता है। जिसमें आम व मध्यम वर्ग के लोगों को जीवन यापन करना बेहद कष्टप्रद हो जाता है।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा घरेलु गैस सिलेण्डर एवं खाद्य सामाग्रीयों के बढ़ती महंगाई ने घरेलु महिलाओं को रसोई सम्भालना मुश्किल हो गया है। पिछले दो वर्षों से कोरोना काल की मार के बाद अब महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है। कोरोना काल में अनेकों लोगों की रोजी मजदूरी लगभग बंद था। लगभग लोगों की जमा पूंजी कोरोना काल की भेंट चढ़ चुकी है अनेकों ऐसे लोग हैं जिन्होने कोरोना काल मे कर्ज लेकर अपने परिवार का पालन पोषण किया है। अब उन्हे रोजगार की तलाश के साथ कर्ज लौटाने की चिंता है ऊपर से महंगाई की मार ने उनके कमर तोड़ कर रख दी है।
कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम एवं मध्यम वर्ग के लोग पिछले सात-आठ वर्षो से परेशान है और अब दैनिक उपयोग के सामाग्रीयों के लगातार बढ़ रहे दाम से उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार, लगभग रोजाना महंगाई बढ़ाई जा रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करते हुए इस मंच से हम केन्द्र सरकार से कहते हैं कि आम नागरिकों से गरीब किसानों से, रोजी मजदूरी करने वालों से, रोज कमाने और रोज खाने वालों से लूट खसोट बंद करें। केन्द्र द्वारा ज तक पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सहित दैनिक उपयोग के आवश्यक सामाग्री के दाम कम नही करेगी और बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने का कारगार उपाय नही करेगी तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
धरना स्थल पर मुख्यरूप से ब्लॉक अध्यक्ष, अजीत दास महंत, दुष्यंत शर्मा, रज्जाक अली, बृजभूषण प्रसाद, हरकुमारी बिंझवार, गोरेलाल यादव, रवि पी सिंह, मुकेश राठौर, फुलसिंह राठिया, रश्मि सिंह, अमृता निषाद, धनेश्वरी कंवर, प्रवीण ओगरे, गोविंद नारायण सिंह, पार्षद रवि चंदेल, दिनेश सोनी, रोपा तिर्की, अनुज जायसवाल, बसंत चन्द्रा, कृपाराम साहू, मस्तुल कंवर, पालुराम साहू, एल्डरमेन एस मुर्ति, परमानंद, पुराणदास महंत, आशीष अग्रवाल, संगीता सक्सेना, बच्चु मखवानी, आरीफ खान, रूपा मिश्रा, सीताराम चौहान, अविनाश चौहान, शशीलता पाण्डेय, राजेन्द्र मेहता, ओम पटेल, पुष्पा पात्रे, द्रोपती तिवारी, सीमा उपाध्याय, ममता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, सुनीता तिग्गा, शालू पनरिया, गीता महंत, नूर आबदीन, राजू खत्री, संजू अग्रवाल, अनुज चन्द्रा, प्रभात डड़सेना, मुन्ना खान, मनोज भारिया, राजेश यादव, राजू बर्मन,ि बी लकड़ा, अश्वनी पटेल, के एल मिश्रा, कमल किशोर चन्द्रा, सुजीत बर्मन, बबलु कुमार, सतीष चौहान, हाजी इकबाल दयाला, मो. समसुद्दीन, बनवारी पाहुजा, सुनील ठाकुर, मुसलीम खान, निजामुद्दीन, आगरदास, आबिद अख्तर, जया लहरे, संध्या भारद्वाज, महेन्दर पाल, कंवल दास, लक्ष्मण लहरे, दिपाली राय, संतोष मिश्रा, महेत्तर राम, अजीज मोहम्मद, गोपीलाल सारथी, श्रवण मिश्रा, सिमोन फ्रांसिस, अरूण केरकेट्टा, काशी कुजुर, मुन्ना, राम बाई, पार्वती भट्ट, कमला, अंजली, उर्मिला, तृप्ती महंत, तनुजा दीप, अमित सिंह, मनीष आदित्य, करण पटेल, रोनी राजवाड़े, महेंदी चौहान, नसरखा उपस्थित थे। मंच का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने किया।