निजात अभियान को बॉलीवुड का सपोर्ट:कोरिया पुलिस चला रही नशे के खिलाफ अभियान; कैलाश खेर, अरबाज खान और राजपाल यादव ने कहा- ड्रग्स को न और जिंदगी को हां कहिए
कोरिया पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान को बॉलीवुड भी सपोर्ट कर रहा है। एक्टर अरबाज खान, कॉमेडियन राजपाल यादव और वीरेंद्र सक्सेना ने लोगों से इस अभियान में कोरिया पुलिस का साथ देने की अपील की है। एक्टर्स ने लोगों से कहा है कि नशे को न कहिए और जिंदगी को हां कहिए, जीना सीखिए, जिंदगी बहुत खूबसूरत है।
इसके पहले मशहूर सिंगर कैलाश खेर, एक्टर भगवान तिवारी, सुनील ग्रोवर ने भी लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की थी। इन एक्टर्स ने वीडियो जारी कर लोगों से कहा था कि पुलिस के इस अभियान में उनका सपोर्ट कीजिए। बॉलीवुड कलाकारों के इस वीडियो को अब कोरिया पुलिस ने जारी किया है। इसके अलावा अभियान को स्थानीय कलाकर भी काफी सपोर्ट कर रहे हैं।