कोरबा न्यूज़

बाबा साहब ने दिया समरसता का ज्ञान- हितानंद अग्रवाल

संतोष दीवान- 8319498938

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 15 अप्रैल 2022- बालको नगर स्थित अंबेडकर भवन में कई वर्षों से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा हितानंद अग्रवाल व क्षेत्रवासियों ने अंबेडकर भवन पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति की माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। उक्त अवसर पर हितानंद अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब ने देश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया, समाज को आगे बढ़ाने में योगदान दिया, दुनिया को समरसता का ज्ञान दिया। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि बाबासाहेब की विचारधारा थी कि जिस प्रकार एक गिलास में चाशनी और पानी मिलकर रहते हैं उसी प्रकार भारत देश के सभी धर्मों के लोग सभी जाति के लोग आपस में मिलकर रहे। बाबा साहब ने कहा था उठिए, आगे बढ़िये, शिक्षित होइए। बाबा साहब ने भारत के संविधान की रचना की। उक्त कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ आदिवासी मुक्ति मोर्चा से ऋषिकर भारती, मंडल महामंत्री सुमित तिवारी, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी, नमो मंडल अध्यक्ष जयनंद राठौर, रमेश जटावर, रमेश सोनी, राकेश निर्मलकर, रवि मानिकपुरी, रामेश्वर माझी, केदारनाथ यादव, वीर सिंह चौधरी, पीएस ठाकुर, डी एल झालरिया, गौरव परस्ते, हेतराम सिदार, देवा दुबे एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।