गौरेला पेंड्रा मरवाही : श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाए और अपने अंदर के रावण को मारे…. विधायक डॉ के के ध्रुव
विधायक डॉ के के ध्रुव ने मरवाही में भगवान राम – लक्ष्मण की पूजा का सुभारम्भ कर रावण का किया दहन…..
मरवाही विधायक माननीय डॉ के के ध्रुव आज मरवाही के स्थानीय दुर्गोत्सव समिति के आमंत्रण पर दुर्गा मंदिर जाकर माता सर्वेश्वरी देवी का आश्रीवाद लिया तत्पश्चात भगवान श्री राम लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती की।इसके बाद राम लक्ष्मण की सुंदर झांकी ने नगर भ्रमण किया। राम लक्ष्मण की सुंदर झांकी के नगर भ्रमण के बाद विधायक डॉ केके ध्रुव ने दुर्गा समिति के सदस्यों और जिला संगठन के नेताओं के साथ रावण दहन स्थल पहुँचकर रावण दहन में शामिल हुए।
सत्य की जीत के प्रतीक का पर्व दशहरा हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मरवाही में मनाया गया। मरवाही क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रावण का पुतला दहन हुआ। दशहरा मेला समिति की ओर से आयोजित दशहरा कार्यक्रम के दौरान श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के कलाकारों ने श्रीराम रावण युद्ध का मंचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव तीर चलाकर रावण,के पुतलों का दहन किया
विजयी दशमी के पावन अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि इस त्योहार के माध्यम से हम सब अपने समाज व वर्तमान पीढ़ी को एक संदेश देते हैं कि हमें सदैव सत्य,न्याय और धर्म के मार्ग का अनुसरण करना है।चाहे कितने भी कठनाई आए हमे सत्य के मार्ग को नही छोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि वर्तमान परिपेक्ष में रावण की उचाइयां बड़ रही है जबकि हमे श्रीराम वहीं के वहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन मे लाना है तभी हमारा जीवन सफल होगा।
इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव जी के साथ जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा,जिला महामंत्री राकेश मसीह,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों,जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार, बब्बा कंवर, संजय गुप्ता,विधायक जी निजी सहायक के डी मिश्रा ,शिक्षक आशीष शुक्ला, व्यस्थापक मरवाही सचिव राजेश सुमन, त्रिलोक जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधि व आयोजन समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह नहरेल,जोखू गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधि , व्यापारीऔर आमजन मौजूद थे। इस कार्यक्रम में मरवाही एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे दल बल व पुलिस अमला के साथ उपस्थित रहे।