जीपीएम: राष्टीय सचिव युवा कांग्रेस एकता ठाकुर और युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी से जिले के कांग्रेसी नेताओं ने की सदस्यता अभियान की चर्चा..
जीपीएम: राष्टीय सचिव युवा कांग्रेस एकता ठाकुर और युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी से जिले के कांग्रेसी नेताओं ने की सदस्यता अभियान की चर्चा
गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज मरवाही में जीपीएम जिले के कांग्रेसी नेताओ द्वारा राष्टीय सचिव युवा कांग्रेस एकता ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोको पाढ़ी से सौजन्य मुलाकात किया गया जिसमे डिजीटल सदस्यता अभियान के मद्देनजर संगठन के सम्बंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुआ
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मजबूती दिलाने के लिये सदस्यता अभियान को जोर दिया रहा है राष्टीय सचिव एकता ठाकुर ने कहा कि हम सब को कांग्रेस के विजन को जन जन तक पहुँचना है जितने अधिक से अधिक सदस्य बनाएंगे उतना ही कांग्रेस मजबूत होगा..युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने भी संग़ठन को मजबूत करने की बात कही आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते भी सदस्यता अभियान में गंभीर दिखी ‘ और कहाँ युवा ही तो हमारी शक्ति है ‘ मेरे द्वारा अभी युवाओं की मीटिंग लिया जा रहा है” ‘और ज्यादा से ज्यादा युवा पार्टी से जुडेंगे तो उतना ही कांग्रेस मजबूत होगा
मेरे पिता स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते जी भी हमेशा कहते थे कि जिस ओर युवा चलते है उसी ओर जमाना चलता है इसलिये हमे ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को कांग्रेस की सदस्य बनाना है
प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल
जीपीएम जिले में सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा , युवा ही देश के भविष्य है… आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर कंवर , पकंज तिवारी , विधायक जिला प्रतिनिधि हरीश राय , प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल, युवा जिलाध्यक्ष अमन शर्मा प्रदेश सचिव युवा नवल लहरे ,सहित अन्य सभी नेता अहम चर्चा में शामिल हुए..!