govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedखेलछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

जीपीएम: होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए मरवाही थाना में एसडीएम हितेश्वरी बाघे के नेतृत्व में हुआ शांति कमेटी की बैठक….

होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए मरवाही थाना में एसडीएम हितेश्वरी बाघे के नेतृत्व में हुआ शांति कमेटी की बैठक..

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना में आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री हितेश्वरी बाघे , तहसीलदार शशि चौधरी ,मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, के नेतृत्व में शान्ति समिति की बैठक रखी गई थी

गौरतलब है कि इस होली हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, एक ही दिन मनाई जाएगी होली और शब-ए-बारात बैठक में मरवाही एसडीएम हितेश्वरी बाघे ने सबसे पहले सब को होली और शब ए बारात फेस्टिवल की शूभकामनाये दी ‘ और कहाँ हम सब को शान्तिपूर्वक मनाना है

गुलाल उड़ाते समय अशांति न फैलाए ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। अगर नगर व क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाई या शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम सब आप की मदद के लिये है ‘ मेडिकल की व्यवस्था भी हम करेंगे ताकि किसी को चोट हो तो उसका इलाज हो सके होली को हमें भाईचारा और सौहार्द पूर्ण मानना है

थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल

पुलिस द्वारा नगर में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, साथ ही कस्बों और गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की। तहसीलदार शशि चौधरी ने कहा कि होली पर्व पर जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया कि अगर आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होती है या कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से अराजकता फैला रहा है तो जिसकी सुचना मरवाही थाना या आप हमसे संपर्क कर अवगत कराएं ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। पर हम सब चाहते है ‘ किसी हद तक कानूनी कार्यवाही ना हो भाईचारा कायम रहें

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

जिलावासियों से अपील करते कहा की होली का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये कोरोना के 2 साल बाद ऐसा आया है की हम सब होली मना रहे ‘ इसलिये सौहार्द और शांतिपूर्ण मने यही अपील करता हूं

जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा ,जिला महामंत्री राकेश मसीह, क्षेत्रवासियों जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने युवाओं से अपील करते कहा की सब मर्यादा और शान्तिपूर्ण होली मनाये ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास ने भी ग्रामवासियों से अपील किये

बैठक में मरवाही सरपंच पति योगेंद्र सिंह, आयुष मिश्रा, किशन सिंह , राकेश सिंह, कमाल खान , पत्रकार प्रयास कैवर्त सहित आमजन लोग उपस्थित थे !