govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक.. एक बच्ची को कुचला, और कितनी मौते देखेंगा मरवाही,,मौनी वनविभाग की कोई कार्ययोजना नही…

मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी.. एक बच्ची को कुचला, और कितनी मौते देखेंगा मरवाही,,मौनी वनविभाग की कोई कार्ययोजना नही…

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही क्षेत्र में अब भालू के बाद हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अमूनन हर वर्ष कई लोग इसके ग्रास में आकर मौत के मुह में समा जाते हैं।इससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल रहता है।ताजा मामला अब रूमगा का है जहाँ एक 8 साल की बच्ची को हाथी ने कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल ओर ही मौत हो गई।जिससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल है। इस सबंध में हाथियों से बचाव के लिए वनविभाग की कोई कार्ययोजना भी नही है। केवल उन्हें भगाने के नाम पर एक मोटी रकम खर्च दिखा जाती है और बन्दरबाँट चालू हो जाती है।अब तो ऐसा लगता है कि वनविभाग के लिए हाथी गणेश नही अपितु लक्ष्मी है। जिसका इंतजार वनविभाग को रहता ही है।

इस सबंध में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने क्षेत्र वासियों की मन्शा अनुरूप जब यहाँ हाथियों से बचाव के लिए विधानसभा में प्रश्न भी किया तो वन मंत्री द्वारा कोई ठोस जवाब भी नही दिया गया और प्रश्न को लीपापोती कर जवाब दिया गया।नही कोई कॉरिडोर बनाने की बात की गई