आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन एक अप्रैल से 15 अप्रैल निर्धारित…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन एक अप्रैल से
अंतिम तिथि 15 अप्रेल निर्धारित, रिक्त 04 पदों के लिए होगी भर्ती
कोरबा 30 मार्च 2022/एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ीउपरोड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। परियोजना पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के कुल तीन रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन एक अप्रेल 2022 से आमंत्रित किया गया है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल निर्धारित की गई है। परियोजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत रावा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद में भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत घरीपखना, रामपुर के केन्द्र धनुवार पारा एवं ग्राम पंचायत कुटेशरनगोई के डोंगरतरोई आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ीउपरोड़ा में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत-साधारण डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय पोड़ीउपरोड़ा से संपर्क कर सकते हैं।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ीउपरोड़ा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदिकाओं को उसी ग्राम की निवासी होनी चाहिए जिस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया जा रहा हैं। आवेदिकाओं की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवी उत्तीर्ण है।