govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

आदिवासी छात्रावास भवन निर्माण में गंभीर लापरवाही ..जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने एसडीएम मरवाही को सौंपा ज्ञापन.. 

आदिवासी छात्रावास भवन निर्माण में घोर लापरवाही कर निर्माण कराने वाले एजेंसी और इंजीनियर पर जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने कार्यवाही करने एसडीएम मरवाही को सौंपा ज्ञापन 

 

 

मरवाही: मरवाही विधानसभा के ग्राम कुम्हारी में आदिवासी छात्रावास का निर्माण हो रहा है जहाँ बिजली के तार व खम्बे लगा हुआ है कार्य एजेंसी व इंजीनियर द्वारा मूर्खता का परिचय देते हुए बिना बिजली के तार खम्बे हटाए कार्य कराकर मौत को सीधा आमंत्रित किया जा रहा जिस पर जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी मरवाही को शिकायत करते हुए बताया की कार्य एजेंसी व इंजीनियर द्वारा आदिवासी अंचल के ग्रामीणों के जान को जोखिम में डालकर निर्माण कराया जा रहा है छात्रावास के अंदर बिजली के 2 खंभे का होना दुर्घटना को दावत देना है उन्होंने कहा की मेरे द्वारा जिला के सामान्य सभा में इस बात को गंभीरता से उठाया गया था जिस पर विभाग द्वारा खंबे हटाकर कार्य करने हेतु कहा गया था लेकिन आज पर्यंत द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि खम्बे को नहीं हटाया गया है और बिना सुरक्षा के मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है नीचे पानी भरा हुआ है जिसमें थोड़ी सी भी शॉर्ट सर्किट होने से मजदूरों की झुलसने की संभावना हो सकती है । मेरे द्वारा समय-समय पर उच्च अधिकारियों को सूचना दी जा रही है लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है अगर भविष्य में किसी प्रकार की यदि कोई घटना वहां होती है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा और आखिर ग्रामीण आदिवासी मजदूरों के साथ कब तक जान जोखिम में डालकर कार्य कराया जाएगा । जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों ने कहा कि इनकी लापरवाही का खामियाजा आम गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ सकता है अनुविभागीय अधिकारी मरवाही को ज्ञापन  सौप जल्द कार्यवाही की मांग की जिससे कोई दुर्घटना उक्त निर्माण कार्य में न हो । बहरहाल जिला पंचायत सदस्य ने कार्यवाही की मांग तो की है पर इसका विभाग और प्रशासनिक अमला पर कितना प्रभाव पड़ता है ये देखनेे वाली बात है । पर हर कोई ये सोचने को मजबूर है कि ऐसे इंजीनियर आते कहा से है जिनको निर्माण कार्यों में सुरक्षा और नियमावली की जानकारी तक न हो !