govthigh paid adsmiddle position adsUncategorizedखेलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

फॉरेस्ट ऑफिसर की पटना से पुणे तक काली कमाई :निगरानी जांच में 3.24 करोड़ की संपत्ति का खुलासा; पटना की प्रॉपर्टी खंगालेगी टीम..

फॉरेस्ट ऑफिसर की पटना से पुणे तक काली कमाई!:निगरानी जांच में 3.24 करोड़ की संपत्ति का खुलासा; पटना की प्रॉपर्टी खंगालेगी टीम

 

 

सुपौल के वन प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार शरण पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है। सरकारी नौकरी में रहते हुए इन्होंने पटना से लेकर पुणे तक में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। बैंक अकाउंट में कैश जमा करने से लेकर अलग-अलग कॉमर्शियल प्लान में बड़ा इनवेस्ट कर रखा है।

इनके खिलाफ मिली सूचनाओं के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति की FIR दर्ज की है। साथ ही शनिवार की रात सुपौल में इनके ठिकाने पर अचानक से छापेमारी कर दी है। जो अब तक चल रही है। सुपौल के घर से ज्वेलरी, जमीन के डीड और कैश बरामद हुआ है।

निगरानी की जांच में अब तक सुनील कुमार शरण के पास से 3.24 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला है। इसमें इन्होंने 16342147 रुपए खर्च कर पटना के दानापुर में 1, खाजपुरा में 1, मसौढ़ी में जमीन के 5 प्लॉट और पुणे में प्लॉट खरीदा है। इसमें अकेले 7 प्लॉट सुनील कुमार शरण ने अपनी पत्नी सुधा शरण के नाम से खरीद रखा है।

इसी तरह 1 करोड़, 61 लाख, 56 हजार रुपया SBI और पोस्ट ऑफिस समेत 9 बैंक अकाउंट्स में जमा करने के साथ ही कुल 16 जगहों पर इनवेस्ट कर रखा है और एक बाइक खरीद रखी है।

निगरानी मुख्यालय के अनुसार, फरवरी 1984 में इन्होंने सरकारी नौकरी जॉइन की थी। तब से लेकर अब तक में 1.30 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में इनकी कमाई हुई। इनकी पत्नी के नाम से एक कंपनी है। कंपनी के जरिए पत्नी की आमदनी 1.20 करोड़ रुपए की मिली है। निगरानी के अनुसार, पूरे पड़ताल के बाद 1.22 करोड़ से अधिक का आय से अधिक का केस बना है। अब रविवार को सुनील कुमार शरण के पटना स्थित घर को खंगाला जाएगा। एसकेपुरी इलाके में सुनील कुमार शरण का अपना घर है। यहां से भी काफी कुछ मिलने की संभावना है