छत्तीसगढ़: छोटी मछलियों पर दिखावे की कार्यवाही, मगरमच्छ फ़रमा रहे है आराम – “अमित जोगी”
छोटी मछलियों पर दिखावे की कार्यवाही, मगरमच्छ फ़रमा रहे है आराम – अमित जोगी
छोटे-छोटे अधिकारियों पर कार्यवाही कर मुख्यमंत्री श्री बघेल खुद को नायक फ़िल्म का अनिल कपूर दिखाना चाहते है पर पब्लिक है जो सब जानती है – अमित
दिखावे के निलम्बन-निलम्बन के खेल को जनता करेगी फेल -अमित जोगी
रायपुर: छत्तीसगढ़, दिनांक 5 मई 2022 । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा भेंट-मुलाकात दौरा कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही पर तंज कसते हुए कहा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपनी सरकार के भ्रष्टाचार के सरग़नाओं को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर में घूम घूम के छोटे-छोटे अधिकारियों को बलि का बकरा बनाकर खुद को नायक का अनिल कपूर दिखाना चाहते हैं किंतु ये पब्लिक है,जो सब जानती है। सामूहिक जवाबदेही के सिद्धांत के अंतर्गत कम से कमज़िला स्तर के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अध्यक्षों और उनको संरक्षण दे रहे सत्ताधारी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी पड़ेगी अन्यथा छत्तीसगढ़ की जनता श्री बघेल के निलम्बन-निलम्बन के इस खेल को फेल करेगी। उन्होंने कहा दिखावे की कार्यवाही के नाम पर छोटी मछलियों पर एक्शन लिया जा रहा है वहीं मगरमच्छ आराम फरमा रहे है।
अमित जोगी
(प्रदेश अध्यक्ष)
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)