govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में लाटरी सिस्टम से हुआ विधार्थियों का चयन, विधायक डॉ केके ध्रुव सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित…..

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में लाटरी सिस्टम से हुआ विधार्थियों का चयन, विधायक डॉ केके ध्रुव सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित…..

 

 

मरवाही: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में पात्र विधार्थियो का चयन आज लाटरी पद्धति के द्वारा मरवाही में किया गया। जिसमे मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के इस चयन पक्रिया को विधायक डॉ केके ध्रुव, मरवाही के एसडीएम डीएस उइके सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी तरह पारदर्शिता अपनाई गई और बिना विवाद के इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के चयन की प्रक्रिया लाटरी पद्धति से पूरी गई।ज्ञात हो की आज सुबह 9.30 बजे से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में विधार्थियो के प्रवेश हेतू लाटरी सिस्टम से चयन किया जाना था। जिसके लिए मरवाही के बीईओ केआर दयाल व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुकेश कोरी की ड्यूटी लगाई गई थी।इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने चयनित हुए विधार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव ने जिनका चयन नहीं हो पाया उन्हे निराश नहीं होने की सलाह दी और कहा कि हिंदी मीडियम से भी बच्चे पढ़कर बड़े बड़े पदों में पहुंच सकते हैं। जरूरत है कड़ी मेहनत करने की।आज के इस चयन प्रक्रिया में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा मरवाही के एसडीएम डीएस उइके,मरवाही के नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,कांग्रेस प्रवक्ता विरेंद्र बघेल,हरीश राय,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह सहित मरवाही के बीईओ केआर दयाल,जिला से आए मुकेश कोरी,प्राचार्य अग्निहोत्री जी सहित आत्मानंद स्कूल के समस्त स्टाप सहित पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।