govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा: फर्जी रिजल्ट से पदोन्नति प्राप्त कर शिक्षक कर रहा नौकरी , एफआईआर दर्ज करने की मांग, सीएम जन चौपाल में होगी शिकायत….

कोरबा: फर्जी रिजल्ट से पदोन्नति प्राप्त कर शिक्षक कर रहा नौकरी , एफआईआर दर्ज करने की मांग, सीएम जन चौपाल में होगी शिकायत..

 

 

कोरबा: शिक्षक जिसको भगवान का दर्जा दिया जाता है परन्तु आज के समय में शिक्षा विभाग भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रह गया है..दरअसल कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकाशखंड अंतर्गत माध्यमिक शाला में पदस्थ उच्च वर्ग शिक्षक द्वारा स्नातक की फर्जी अंकसूची के आधार पर पदोन्नति का अनुचित लाभ लिया गया है

सूत्र ने मामले में कलेक्टर को आवेदन सौप बताया की शिक्षक द्वारा प्रस्तुत अंकसूची फर्जी है शिक्षक द्वारा अपनी पुत्री का अंकसूची लगाकर पदोन्नति प्राप्त किया गया है…जिसका अवलोकन रिजल्ट की जांच कर किया जा सकता है साथ ही शिक्षक के द्वारा वर्ष 2012 तक अपनी योग्यता बीएससी बताया जाकर वेतन लिया जाता रहा है और वर्ष 2013 में शिक्षकों की नियुक्ति पदोन्नति संबंधी अभिलेख मंगाए जाने पर शिक्षक के द्वारा बी.ए की कूट रचित अंकसूची और स्नातक परीक्षा में बैठने संबंधी झूठा अनुमति पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसे आप स्वयं अवलोकन कर सकते हैं दिए गए रिजल्ट के यूनिवर्सिटी से रिजल्ट संबंधी जानकारी प्राप्त करने पर भी रिजल्ट का फर्जी होना पाया गया है शिक्षक के सर्विस बुक और शिक्षको की ऑनलाइन एंट्री में भी देखा जा सकता है इनके द्वारा 1979…में 11वीं उत्तीर्ण किया गया है और स्नातक परीक्षा वर्ष 2000 में उत्तीर्ण की गई है ! तो क्या इन्हें 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना ही स्नातक परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई!

कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की गई है की शिक्षक द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी शिक्षक बन कर शासन को करोड़ो रुपए की क्षति पहुंचाई गई है शिक्षक के द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच कर इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खिलाफ 420 का मुकदमा करते हुए शासन को उचित कार्यवाही करना चाहिए ।