गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में एक दिवसीय संकल्प शिविर कार्यशाला हुआ संपन्न,
जीपीएम में एक दिवसीय संकल्प शिविर कार्यशाला संपन्न, विधायक डॉ केके ध्रुव,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहन कांग्रेस नेता विष्णु यादव, मनोज गुप्ता हुए शामिल
छत्तीसगढ़: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला स्तरीय एक दिवसीय नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन आज जीपीएम के जिला कांग्रेस मुख्यालय भवन में किया गया। इस संबंध में उदयपुर में हाल में ही संपन्न हुई राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के विभिन्न प्रस्तावों पर एवम 11 जून को जिले में होने वाली चिंतन शिविर के सफल आयोजन करने को लेकर बैठक की गई।
इस बैठक में उदयपुर में हुई कांग्रेस कमेटी के विभिन्न प्रस्तावों के आंशिक रूप से क्रियान्वन के लिए रूपेखा तैयार करने पर भी चर्चा की गई।इस बैठक को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने 11 जून को होने वाली चिंतन शिविर को सफल बनाने की अपील सभी कार्यकर्ताओ से की साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर काम करने व कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की सलाह दी। ।
जीपीएम संगठन प्रभारी विष्णु यादव ने कहा की हमे 2023 के आम चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट जाना है।उन्होंने खासकर मरवाही के लिए आवश्यक रूप चिंतन करने पर बल दिया क्योंकि मरवाही उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी नेताओ सहित सत्तापक्ष के मंत्री विधायको की सहभागिता थी जबकि आम चुनावों में ऐसा नही रहेगा। उन्होंने कहा की जिन लोगो की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है आज वे देश भक्त बने बैठे हैं।उन्होंने कार्यकर्ताओं की पीड़ा पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने की सलाह भी दी।
ज्ञात हो की कार्यकर्ताओ ने काम नहीं होने व अधिकारी राज हावी होने की शिकायत आए हुए नेताओं व विधायक से एक स्वर में की जिसके दूर न होने पर बड़े स्तर पर राजनैतिक हानि होने की प्रबल आशंका भी व्यक्त की। अंत में इस बैठक में भारत जोड़ो आंदोलन के रूप में जिले के तीनों ब्लाकों में पद यात्रा कर लोगो को भारत की आजादी व शहीदों की शहादत को याद दिलाने तथा परस्पर सौहार्द बनाने की बात कही गई।
इस बैठक में जीपीएम जिला संगठन प्रभारी विष्णु यादव मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस विधिक प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस के विभिन्न अनुसंगानविक संगठनों के पदाधिकारी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि,नगर पंचायत के पार्षद सहित तमाम लोग सम्मलित हुए।