मरवाही में रही योग कार्यक्रम की धूम ,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने योग करके निरोग रहने का दिया संदेश…
मरवाही में रही योग कार्यक्रम की धूम ,जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने योग करके निरोग रहने का दिया संदेश…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरा भारत योगमय रहा।देश में अमुनन हर जगह सुबह से ही योग की कक्षाएं संचालित थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मंत्रीगण, सभी विधायक ,अधिकारी, पार्टी के नेतागण अपने अपने क्षेत्र में योग करने में व्यस्त रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस अवसर पर आज मरवाही में भी आयुष कालेज मैदान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं तथा अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा योग का कार्यक्रम रखा गया था।जिसमे सेना के लिए ट्रेनिंग कर रहे प्रसिक्षणार्थीयो के साथ सभी ने एक साथ सामूहिक रूप से योग करके लोगों से निरोग रहने का संदेश दिया।
इस योग कार्यक्रम में उन्होंने अनेक प्रकार के आसन, प्राणायाम व योगाभ्यास किया। सभी ने सुबह 7 बजे से 8 बजे तक लगभग 1 घंटे तक योगाभ्यास किया। इस योगाभ्यास के बाद विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि –” हमें नियमित रूप से करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है साथ ही मानसिक व आध्यात्मिक लाभ भी होता है। वहीं सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि– योगाभ्यास से नाना प्रकार की बीमारियां शरीर में प्रवेश नहीं कर पाती।जिससे जीवन स्वस्थ व दीर्घायु होता है।उन्होंने कहा की योगी व्यक्ति समाज व देश को नई दिशा देता है।उन्होंने इस योगाभ्यास को आमजन से अपने दिनचर्या में भी अपनाने की अपील की। वही जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो ने भी योग के महत्व को बताया और 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की समस्त जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दी।
योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में मरवाही के एसडीएम डीएस उइके,तसीलदार शशि चौधरी,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो,मरवाही के बीएमओ डॉ हर्षवर्धन, बीईओ केआर दयाल, एबीईओ दिलीप पटेल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी , जनप्रतिनिधिगण सहित सेना के रिटायर्ड अधिकारी, प्रशिक्षार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर योगाभ्यास किए।