Uncategorized

गौरेला पेंड्रा मरवाही; जिले में स्थित RTO चेकपोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा…

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्थित RTO चेकपोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा…

 

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में परिवहन विभाग का चेकपोस्ट इन दिनों सुर्खियों में है । आरोप है कि चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बजाए निजी लोग के द्वारा अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी है। जिससे ड्राइवर और गाड़ी मालिक परेशान है।

जिले में वाहनों की चेकिंग के नाम पर जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले के दो प्रमुख हाइवे पर आरटीओ चेकपोस्ट संचालित किए जा रहे हैं। इन चेक पोस्टों पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। दूसरे प्रदेश के ट्रक ड्राइवरो से जमकर पैसों की डिमांड की जाती है, पैसे नही देने पर पूरा दिन उन्हें नही जाने दिया जाता ! कई वाहन चालक तो विभाग के आला अधिकारियों से मामले की शिकायत भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन पर मेहरबानी दिखा रहे हैं।

जिले के पेंड्रा -बिलासपुर हाइवे पर कारीआम ग्राम के पास और पेंड्रा – कोरबा हाइवे पर दमदम ग्राम में अलग-अलग 2 आरटीओ चेक पोस्ट संचालित किए जा रहे हैं। इन चेक पोस्टों को शुरु करने का मकसद अवैध परिवहन रोकना, वाहनों से टैक्स वसूलना, अनफिट और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क पर चलने से रोकना और वाहनों की चेकिंग करना है, लेकिन देखा जा रहा है कि, इन चेक पोस्टों पर यह सब कार्य करने की बजाए वाहनों से महज जमकर अवैध वसूली की जा रही है।

खास बात यह है कि, जिन वाहन चालकों के पास सभी दस्तावेज होते हैं और वह नियम-कायदों के तहत अपने वाहनों को चला रहे हैं । उनसे भी यह चेक पोस्ट पर लगे निजी कर्मचारी जमकर अवैध वसूली करते हैं। कई बार किराए के लोग वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं भी कर चुके हैं। जिसकी शिकायतें भी पूर्व में हुई हैं लेकिन, विभाग के आला अफसरों के दबाव में संबंधितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

परिवहन विभाग के कर्मचारियों की बजाए निजी लोग करते हैं अवैध वसूली..

चेक पोस्टों पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वाहनों की चेकिंग करने का काम नहीं किया जाता है बल्कि, वहां लगा रखे निजी लोग यह काम करते हैं। सूत्रों की माने तो ये सारा खेल का जिम्मा परिवहन विभाग के बड़े अधिकारी के खास साहू को दिया गया है। ये प्राइवेट लोग वाहनों से अवैध वसूली और वाहन चालकों के साथ मारपीट करने का काम कर करके मोटी रकम वसूल कर अपने आकाओं तक पहुंचाते हैं ।