Uncategorized

आकलन पर डाइट कोरबा में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 26 अगस्त 2021-बेसलाइन आकलन 2021 संक्षिप्त दिशा निर्देश एवं समय सारणी के संदर्भ में निर्देश देने के लिए आज डाइट कोरबा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज ,जिला मिशन समन्वयक श्री अम्बष्ट एवं डाइट प्राचार्य श्रीमती एच एस लकरा मैडम की उपस्थिति में सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों तथा सभी विकासखंड स्रोत समन्वयको का प्रशिक्षण कार्यक्रम डाइट कोरबा में आयोजित किया गया। जिसमें बेसलाइन आकलन 2021 के बारे में संक्षिप्त में दिशानिर्देश दिए गए। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि कोरोना महामारी के समय स्कूल बच्चों के लिए नहीं खुले इसके बावजूद राज्य शासन ने बच्चों की शिक्षा निरंतरता बनाए रखें सीखने सिखाने के वैकल्पिक तरीके अपनाए तमाम प्रयासों से बच्चों के सीखने पर क्या प्रभाव पड़ा उन्होंने कितना सीखा और सीखने में कहां कठिनाई है यह जानने के लिए बेसलाइन आकलन किया जा रहा है। बेसलाइन आकलन से यह सुनिश्चित हो पाएगा कि बच्चे ने अब तक कितना सीखा और वर्तमान में उसका शैक्षिक स्तर किस कक्षा के अनुरूप है ।बेसलाइन आकलन के क्रियान्वयन के लिए DEO,डाइट प्राचार्य एवं डीएमसी को राज्य स्तर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है तथा इसी तारतम्य में आज सभी BEO तथा बी आर सी आदि को जिला शिक्षा अधिकारी तथा डाइट प्राचार्य और डीएमसी के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर गौरव शर्मा व्याख्याता डाइट कोरबा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है ।इसके पश्चात दिनांक 26 एवम 27 को BEO एवं बीआरसी द्वारा सभी सीएसी तथा संकुल प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को इस संदर्भ में प्रशिक्षण दिया जाएगा ।