स्त्री जाति के लिए गाली सूचक है ग्राम नकटीखार का नाम- शिव चौहान
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 14 सितंबर 2021- कोरबा जिले का राजस्व ग्राम नकटीखार के नाम को स्त्री जाति के लिए गाली सूचक बताते हुए कलेक्टर से इस ग्राम के नाम को बदलने की मांग की गई है।
दरअसल नकटी शब्द को छत्तीसगढ़ी भाषा में गाली गलौज माना गया है, यह कहना है छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जेजेएफ के प्रदेश सदस्य शिव चौहान का जो पेशे से वकील भी हैं, कलेक्टर को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि कोरबा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नकटीखार का नाम स्त्री जाति के लिए गाली सूचक व अनादर शब्दों से बना है, इस गाँव के नाम को लिखने, बोलने, अदान प्रदान करने से स्त्री जाति का अपमान करने जैसा भाव प्रकट होता है, एक सभ्य व्यक्ति के द्वारा स्त्री के सामने गांव का नाम लेने में संकोच होता है। समस्त कारणों की वजह से इस गांव के नकटीखार को अन्य नाम से परिवर्तित किया जाना समाज के लिए आवश्यक है।