युवा पत्रकार पर हमला करने वाले को थाना प्रभारी पर शह देने का आरोप, आईजी से की शिकायत
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 14 दिसंबर 2021- पसान क्षेत्र के युवा पत्रकार रितेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता ने अन्य पत्रकारों के साथ बिलासपुर में रेंज के महानिरीक्षक रतनलाल डांगी से मुलाकात कर न्याय के लिए ज्ञापन सौंपा है। रितेश का आरोप है कि उसके द्वारा अवैध रेत उत्खनन से संबंधित खबरों का प्रकाशन करने पर 5 दिसंबर को रेत माफिया युसुफ खान के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। वन विभाग द्वारा अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त करने की कार्यवाही का समाचार संकलन के लिए वह गया था जहां उस पर युसुफ के द्वारा हमला किया गया। शिकायत करने पसान थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी एसआई प्रहलाद राठौर ने गाली-गलौज कर भगा दिया। कोरबा एसपी सहित आईजी से की गई शिकायत में रितेश ने कहा है कि उसे झूठे मामले में फंसाने और हमले की आशंका पहले से ही थी जो सच साबित हुई, उसका पूरा परिवार दहशत में है। थाना प्रभारी की शह पाकर युसुफ खान व रेत माफियाओं द्वारा उस पर हमला किया गया है और भविष्य में कुछ होता है तो ये लोग जिम्मेदार होंगे। तीन दिन में निष्पक्ष जांच नहीं मिलने पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना की भी बात कही गई है। मामले में आईजी रतन लाल डांगी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने के द्वारा रितेश गुप्ता सहित सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, कमलदास महन्त, गणेश महन्त आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।