govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

प्रयास विद्यालय के शिक्षको को नही मिलता छत्तीसगढ़ के शासकीय अवकाश ईद-उल-फितर, रामनवमी, चेट्री चंड में नही दिया छुट्टी

CGNEWS365.COM

शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में बच्चों के लिए जे ई ई और नीट की पढ़ाई उच्च लेवल की होती है जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चे जेईई और नीट की तैयारी नवमी से बारहवीं तक पढ़ते हुए करते हैं।
शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन के लिए बच्चो का प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
इसमें कई उत्कृष्ट बच्चों का चयन भी होता है ।
प्रयास विद्यालय में छत्तीसगढ़ के शासकीय अवकाश को शिक्षकों को नहीं दिया जाता।
जिसके कारण शिक्षक को आकस्मिक अवकाश लेकर अपना छुट्टी लेना पड़ता है ।
छुट्टी के लिए छत्तीसगढ सभी स्कूलों में एक ही नियम लागू है लेकिन प्रयास विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी गौरव शर्मा के द्वारा पूरे 365 दिन काम करने की सलाह दी जाती है ।
और कहा जाता है कि यहां कोई भी छुट्टी मान्य नहीं है।
अभी कुछ टीचरों ने ईद उल फितर, रामनवमी एवं चेट्री चंड के लिए शासकीय अवकाश की जानकारी दी, उसके बावजूद सभी टीचरों को कहा गया कि आप सभी को कोई भी छुट्टी नहीं मिलेगी, अगर आपको छुट्टी चाहिए तो अपना सीएल ले सकते हैं ।
जिसमें कुछ टीचरों ने सीएल लेकर अवकाश लिया।
छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में शासकीय अवकाश घोषित है, उसके बावजूद शिक्षकों को अपना सी एल लेकर अवकाश लेना पड़ा।
शिक्षकों को लगभग साल भर में 20 सीएल मिलते हैं। तीन ओएल मिलता है।
जिसमें से तीन सीएल का नुकसान शिक्षकों को हुआ।
इसकी जानकारी लगने पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का हर अवकाश सभी विद्यालयों में लागू है।
और इसका लाभ सभी शिक्षको को मिलना अनिवार्य है।