राम सरकार पांडेय के जन्म दिवस पर विकास के अनेक कार्यो का किया लोकार्पण
जांजगीर ग्राम कूटरा के पूर्व मालगुजार पण्डित राम सरकार पांडेय का जन्म दिवस उल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि राघवेंद्र पांडेय अध्यक्षता सरपंच छतराम देवांगन,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य सन्दीप श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेंद्र पांडेय के द्वारा आज वेक्सिनेशन सेंटर का उदघाटन किया गया। । जिसमें सैकडो युवाओं ने वेक्सीन लगवाया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिवानन्द दुबे की विदाई दी गई एवं विद्यालय के छात्र कमल डिगरस्कर, शिवानन्द दुबे का अतिथियों ने अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि श्री पांडेय जी ने कहा कि हम आज एक शिक्षक को जिन्होंने न जाने कितनी पीढ़ी को बनाया उनको विश्राम दे रहे तो एक अगली पीढ़ी की जिम्मेदारी की। वे अपने कार्य मे सजग होकर नई पीढ़ी के बच्चों का निर्माण करें। कार्यक्रम में भूतपूर्व मालगुजार राम सरकार पांडेय की स्मृति को अक्षुण बनाये रखने के लिए विद्यालय में राघवेंद्र पांडेय,सन्दीप श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसमे पाम के 100 से अधिक वृक्ष उन्होंने लगाए। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग तिवारी के द्वारा किया गया। कार्यकम में विक्रम सूर्यवँशी युवा पंच,उमेश चौबे, दौलत राम थवाईत, काजल कहरा, संगीता सिंह, कमलाकर , महावीर विजर्सन , अवधेश शर्मा, कमल किशोर कौशिक, भुवनेश्वर कश्यप सहित ग्रामीण उपस्थित थे |