कोरबा न्यूज़

एनएसयूआई ने नवपदस्थ दर्री सीएसपी का किया स्वागत

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 28 अगस्त 2021-एनएसयूआई जिला सचिव मोहम्मद इमरान अली के नेतृत्व मे दर्री इकाई के सैकड़ो छात्र ने दर्री थाना स्थित कार्यालय मे नव नियुक्त सीएसपी सुश्री लितेश सिंह का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस मौके पर इमरान अली ने अपने द्वारा किये गए जागरूकता अभियानो के बार मे चर्चा करते हुये कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान सीएसपी ने एनएसयूआई के छात्रों का आभार जताया एवं उनसे चर्चा करते हुये आगे सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिए। आज के इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से हमारे लोकप्रिय कोरबा जिला कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर दर्री ब्लॉक अध्यक्ष अमन सिंह, उगेश्वरी मांझी, विधान सभा सचिव ओमकार सिंह, प्रीतिका साइतोंडे, कॉलेज अध्यक्ष संजना साहू, निकिता यादव, शालिनी पटेल,रोहित सिंह,धर्मेश साहू, प्रकाश यादव, जय यादव, नागराज माला, अहमद कॉलेज उपाध्यक्ष पुष्पा चंद्रा, शुभा साहू,पिंकी चौहान, आँशु यादव, वर्षा विश्वकर्मा, विद्यालय अध्यक्ष साक्षी जायसवाल, आँशु यादव, अभिषेक भारिया, अमन कल्याणी, रितु, अलीशा, निकिता, अमृता, सहिना, अनुष्का, शिवानी, स्नेहलता, अंजली, स्नेहा, दीपिका, दीपाली, खुशी, अनिशा, आशुतोष, जगदीश, हेमंत, रोहित यादव, दीपिका राय, तोमेश पटेल, करण सिंह, रीफत अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम मे पहुंच कर के अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।