यूपीएससी एवं सीजीपीएससी तैयारी के लिए चयन परीक्षा तीन अक्टूबर को, प्रवेश पत्र 25 सितंबर से होगी जारी
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 23 सितंबर 2021- राज्य के ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के युवाओं को युपीएससी तथा राज्य पीएससी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। चयन परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह चयन परीक्षा तीन अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा कोरबा शहर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर में आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र 25 सितंबर 2021 से वितरित किया जाएगा। चयन परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सहायक आयुक्त कार्यालय कोरबा से प्राप्त कर सकते है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र कार्यालयीन समय मे ही मिलेगा तथा प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज़ के 2 फोटो भी जमा करने होंगे। प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में अभ्यर्थी 02 पासपोर्ट साइज की फोटो जमा कर परीक्षा से एक घंटे पहले दूसरा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ-साथ ओरिजिनल आधार कार्ड या अन्य कोई वैध परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रदेश में स्थित निजी कोचिंग संस्थानों में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शासन द्वारा चयनित संस्था, जिला रायपुर मुख्यालय में युवाओं को पीएससी-यूपीएससी की कोचिंग देगी।