प्रयास प्रतिभा निखारने का- डी.एल.एच सोशल क्लब
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 04 अक्टूबर 2021- बीते दो वर्षों से कोरोना वायरस के प्रकोप से लगभग पूरे राज्य के पाठशालाएं बंद थी, जिस वजह से काफी उत्साही छात्र- छात्रायें स्कूल जाने से वंचित रह गए। जिससे उनके अंदर की खोई हुई सी प्रतिभा को निखारने हेतु एक छोटा सा प्रयास क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह और उनकी युवा टीम ने किया, जिसके तहत अपने क्षेत्र के दो पाठशालाओं सरस्वती शिशु मंदिर ढेलवाडीह और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढेलवाडीह में चित्रकला व रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे बच्चों ने अपनी रंगोली और चित्रकला के माध्यम से समाज मे जो अराजकता है उसे दूर करने के साथ ही पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। चित्र कला और रंगोली प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर से युवराज सिंह ने प्रथम,तमन्ना द्वितीय, और तुलसी पाटले तृतीय स्थान व रंगोली प्रतियोगिता में अनिशा कंवर प्रथम, हेमा यादव द्वितीय, और कंचन तृतीय स्थान पर रही। शासकीय उच्चतर विद्यालय से रंगोली प्रतियोगिता मे दीपिका ने प्रथम, शिवानी द्वितीय और प्रीति तृतीय व चित्रकला में कंचन ने प्रथम, प्रतिभा द्वितीय और आरती तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर से प्रभारी प्राचार्या श्रीमती पटवा मैडम, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संतोषी साहू, वरिष्ठ शिक्षक श्री पैंकरा जी व कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र प्रजापति विद्यालय के प्रतिष्टित शिक्षक ने किया। इसी कड़ी में शासकीय स्कूल से प्राचार्य श्री पी.एन. उइके, वरिष्ठ व्याख्याता श्री राठिया, शिक्षक शांतनु गुप्ता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने क्लब के सचिव ईश्वर यादव, सुरेंद्र बर्मन, दीपक उर्फ शिव, प्रकाश चौहान, रवि जायसवाल, सुयश सिंह, विक्की चौहान, गोरे चौहान, संजय डिक्सेना व सदस्य उपस्थित थे।