Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों विरोध करते हुवे लगातार पेट्रोल, डीजल, तेल के बढ़ते दामों को लेकर शहर के टीपी नगर चौक मे सांकेतिक प्रदर्शन किया गया ।

कोरबा_ पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया. बीते दिन पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे. पिछले करीब सात हफ्तों में तेल कीमतों में यह 26वीं बढ़ोतरी है.
जिसे देखते हुवे छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों विरोध करते हुवे लगातार पेट्रोल, डीजल, तेल के बढ़ते दामों को लेकर शहर के टीपी नगर चौक मे सांकेतिक प्रदर्शन किया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से शाहनवाज खान युवा कांग्रेस नेता , राजकिशोर प्रशाद (महापौर ), श्याम सुन्दर सोनी, सपना चौहान , मोहित राम केरकेट्टा , व युवा कांग्रेस, महिला कॉग्रेस, पार्षद गण उपस्थित रहे ।