नगरी विकासखंड में जोन स्तरीय स्काउट गाइड शिविर 13 सितंबर से प्रारंभ”
नगरी विकासखंड में जोन स्तरीय स्काउट गाइड शिविर 13 सितंबर से प्रारंभ”
*नगरी-धमतरी/ विकासखंड नगरी में भारत स्काउट गाइड का जोन स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर 13 सितंबर से आयोजित किया जा रहा है। स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ 13 सितंबर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर तक जोन सिहावा बेलरगांव व कुकरेल, दिनांक 17 से 21 सितंबर तक जोन नगरी एवं दिनांक 20 से 24 सितंबर तक जोन दुगली एवं जोन सांकरा में संपन्न होगा। शिविर का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड विकासखंड समिति द्वारा किया जावेगा। शिविर प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होगी । विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी एवं पदेन सहायक जिला कमिश्नर भारत स्काउट एवं गाइड्स श्री सतीश प्रकाश सिंह ने स्काउट गाइड शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों,स्काउट मास्टर, शिविर संचालक सहित सभी कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का अनिवार्यतः पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स के नॉर्मस के अनुसार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।*