कोरबा न्यूज़

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर 03 दिसंबर को जिला स्तरीय खेल कूद स्पर्धा

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 02 दिसंबर 2021- दिसंबर को विश्व दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष पर शासकीय कन्या शाला टीपी नगर कोरबा में दिव्यांगजन जिला स्तरीय खेल आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के दिशा निर्देशन एवं जिला कार्यालय शिक्षा अधिकारी कोरबा तथा परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा के मार्गदर्शन में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। यह आयोजन कक्षा बारहवीं तक के बच्चों हेतु जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम है।

शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज, एस के अंबास्ट डीएमसी, एमपी सिंह डीपीओ एवं संयोजक प्राचार्य रणधीर सिंह एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन व्यायाम शिक्षक रामनारायण डड सेना,, पीयूष पांडे, कुमारी सुषमा राज, जेट सिंह, जावेद अख्तर, ज्वाला सिंह तथा कन्या शाला टीपी नगर कोरबा के छात्राओं एवं शिक्षाविदों का विशेष सहयोग है।