थाना बांगो द्वारा ग्राम सलिहाभाठा में चलित थाने का आयोजन
कोरबा:: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चलित थाना का आयोजन किया गया ।मौके पर सरपंच शोभरन सिंह, ग्राम के पटवारी दीपक कुमार कुम्भरानी, ग्राम के पंचगण एवम अत्याधिक संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित आये । ग्रामीणों से ग्राम में जमीन संबंधी विवाद के संबंध में पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम को मसाती ग्राम होना बताये। पूरे ग्राम के जमीन का सर्वे करके नक्शा तैयार करके भू-अभिलेख शाखा कोरबा में जमा होना और दावा आपत्ति जारी होने पर किसी के द्वारा आपत्ति ब्यक्त नही करना बताये और ग्राम में जमीन संबंधी विवाद नही होना बताये। हाथी विचरण क्षेत्र होने से ग्रामीणों को अधिक सावधानी बरतने हेतु समझाईश दिया गया । उपस्थित ग्रामीणों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने, शराब पीकर वाहन न चलाने , बर्तन और जेवर साफ सफाई के बहाने ठगी करने वालों से सतर्क रहने, महिलाओं और बच्चों से संबंधी अपराध के संबंध में, विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के संबंध में थाना प्रभारी बांगो राजेश पटेल के द्वारा समझाईश दिया गया !!