बालको प्रबंधन पर अवैध बाउंड्रीवाल निर्माण का आरोप : बिना परमिशन किया जा रहा अवैध बाउंड्रीवाल : अखिलेश त्रिपाठी
कोरबा ::- कोरबा जिला में अनेक विद्युत संयंत्र है कुछ अपने उत्पादन के लिए मशहूर है तो कुछ अपनी मनमानी को लेकर सुर्खियों में बने रहते है बालको में प्रवेश द्वार पर लिखा है बालको देश की शान है लेकिन भारत अल्युमिनियम अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है इस बार बालको एक बाउंड्रीवाल के निर्माण को लेकर फिर से लोगो के नजरो में चढ़ा गया है
जिला सचिव कांग्रेस कमेटी कोरबा , प्रदेश सहसचिव युवा कांग्रेस श्री अखिलेश त्रिपाठी ने बालको पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए बालको ने नाही निगम प्रशासन से अनुमति ली है और न ही स्थानीय लोगो इस बाउंड्रीवाल को लेकर खुश है बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य वर्ष 2011-12 में शुरू हुआ था इस दौरान स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद कार्य को बंद कर दिया गया था लेकिन फिर से 2021 में कार्य को बिना अनुमति लिए फिर से शुरू कर दिया गया आखिर किसके दम पर मनमानी पे आतुर है बालको निगम प्रशासन के बार बार बंद कराने के बाद भी जारी है बाउंड्रीवाल का निर्माण !!